राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और पूरे एनसीआर में मौसम ने करवट ले ली है। दिल्ली-NCR के साखथ-साथ आसपास के इलाकों में धूल भरी तेज आंधी चल रही है। इसके साथ ही कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हो रही है। वहीं, गुरुग्राम में धूल भरी आंधी से मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां पर हल्की बूंदाबांदी हो रही है। दोपहर तक मौसम साफ था, लेकिन शाम होते-होते धूल भरी आंधी ने जमकर उत्पाद मचाया। जगह-जगह पेड़ उखड़ गए और सड़कों पर आवागमन भी प्रभावित हुआ। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को हल्की बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन धूल भरी आंधी आई जिसके मद्देनजर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आने वाले घंटों में प्रतिकूल मौसम की स्थिति की चेतावनी दी और दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, धूल भरी आंधी के बाद गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने और 40-80 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने अपील की है कि आंधी और बारिश से बचने के लिए घर के अंदर रहें। किसी भी तरह के यात्रा को टालें। घर के खिड़की और दरवाजे बंद करके रखें। पेड़ों के नीचे न रुकें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग कर दें। पानी के किसी भी स्रोत से तुरंत ही बाहर निकलें।
आंधी का असर विमानों पर भी, रुट डायवर्ट
धूल भरी आंधी का असर विमानों पर भी दिखाई दिया। दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को आंधी और तेज हवाओं की वजह से 15 विमानों के रूट डायवर्ट किए गए और कई उड़ानों में देरी हुई। एयरपोर्ट ऑपरेटर डायल ने शाम 7.15 बजे एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘दिल्ली में खराब मौसम के कारण, दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ान संबंधी नवीनतम अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें।’इंडिगो ने कहा कि दिल्ली और जयपुर में धूल भरी आंधी चल रही है, जिससे उड़ान और लैंडिंग प्रभावित हो रही है और संभावित रूप से हवाई यातायात जाम हो रहा है। ऑपरेटर ने पोस्ट में कहा कि इससे देरी या डायवर्जन हो सकता है।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 9
Views Today : 13