पूरे देश में इस वक्त मॉनसून एक्टिव है। पूरब से लेकर पश्चिम तक जमकर सावन बरस रहा है। लगातर बारिश(Weather Update) होने की वजह से लोगों को गर्मी की चुभन से राहत मिली हुई है। मौसम विभाग ने आज (15 जुलाई 2025) उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं पश्चिम भारत में महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में भी भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी बारिश(Weather Update) हो सकती है। इधर उत्तराखंड के देहरादून और बागेश्वर के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट(Weather Update) जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से आफत की बारिश जारी है।
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर भारत की तो उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन राज्यों में आज भारी की आशंका है।उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में आज भारी बारिश की अलर्ट जारी की गई है। मंगलवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, अंबेडकर नगर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है। इन सबके चलते ही मौसम विभाग ने आज अलर्ट जारी कर रखा है।
बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आज मंगलवार को दक्षिण बिहार के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा(Weather Update) और तेज आंधी-तूफान का अनुमान है। गया, नवादा, शेखपुरा और जमुई जिलों में अति भारी वर्षा(Weather Update) की चेतावनी दी गई है, जबकि पटना, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, रोहतास और औरंगाबाद में भारी बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। IMD ने इन जिलों में रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने और खुले स्थानों पर जाने से बचने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- Turkey’s New Move: पाकिस्तान को S-400 बेचना और अमेरिका से F-35 ख़रीदना – इजरायल और भारत पर निशाना?
दिल्ली में पूरे दिन बादल छाएंगे और बरसात होगी
भारतीय मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक आज दिल्ली में पूरे दिन बादल छाएंगे और बरसात होगी। लगातार हो रही बूंदाबादी से लोगों को आने जाने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है लेकिन उमस से राहत मिलेगी। सोमवार को राजधानी दिल्ली और पूरे एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश(Weather Update) हुई थी। दिल्ली नोएडा गाजियाबाद फरीदाबाद, गुरुग्राम में जमकर बारिश देखने को मिली थी। अब मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी दिल्ली एनसीआर में और भी ज्यादा बारिश(Weather Update) हो सकती है। बारिश के चलते पारे में गिरावट देखी गई है, जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन सड़कों पर जलभराव और धीमे ट्रैफिक की वजह से लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं।
पहाड़ी राज्यों में भी लगातार बारिश जारी
पहाड़ी राज्यों में भी लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है। हिमाचल प्रदेश में 17 जुलाई तक बारिश की चेतावनी(Weather Update) जारी की गई है। वहीं, मंडी, शिमला और सोलन जिले में बारिश का यलो अलर्ट रहेगा। पिछले 24 घंटे में बारिश की वजह से अलगअलग घटनाओं में 4 और लोगों की मौत हो गई है। मानसूनी सीजन के दौरान अब तक मृतकों की संख्या 57 पहुं गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल्लू और कांगड़ा जिले में दो लोगों की मौत हुई है।

वहीं उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के दूसरे जिलों में भी हल्की बारिश(Weather Update) की उम्मीद है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून और बागेश्वर में बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के बाकी जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर और पश्चिम में भी होगी जमकर बारिश
पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें तो अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की/मध्यम वर्षा(Weather Update) जारी रहने की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में 14 से लेकर 19 जुलाई के दौरान भारी बारिश की संभावना है। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की आशंका है।

वहीं 13 से 15 जुलाई के दौरान, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश(Weather Update) होने की संभावना है।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.












Users Today : 7
Views Today : 11