प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गांदरबल जिले में सोनमर्ग (Z-Morh) टनल का उद्घाटन कर दिया है। इस कार्यक्रम के दौरान, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. ऐसे में अब गगनगीर और सोनमर्ग से जोड़ने वाली यह सुरंग गर्मियों में लद्दाख की यात्रा को आसान बनाएगी। जिसके साथ ही लद्दाख जाने की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। श्रीनगर-लेह हाइवे NH-1 पर बनी 6.4 किलोमीटर लंबी डबल लेन टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी। बर्फबारी की वजह से यह हाइवे 6 महीने बंद रहता है। टनल बनने से लोगों को ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिलेगी।टनल का इनॉगरेशन करते हुए पीएम ने कहा- जम्मू-कश्मीर की लद्दाख की एक और बहुत पुरानी डिमांड आज पूरी हुई है। आप पक्का मानिये ये मोदी है वादा करता है तो निभाता है। हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं।
एक और बहुत पुरानी डिमांड आज पूरी हुई है-पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ये मौसम, ये बर्फ, ये बर्फ की सफेद चादर से ढकी खूबसूरत पहाड़ियां, इन्हें देखकर दिल एकदम प्रसन्न हो जाता है। 2 दिन पहले हमारे मुख्यमंत्री जी ने सोशल मीडिया पर यहां की कुछ तस्वीरें शेयर की थी, उन तस्वीरों को देखने के बाद यहां आपके बीच आने के लिए मेरी बेसब्री और बढ़ गई थी।” पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज मैं एक बड़ी सौगात लेकर आपके एक सेवक के रूप में आपके बीच आया हूं। कुछ दिन पहले मुझे जम्मू में आपके अपने रेल डिवीजन का शिलान्यास करने का अवसर मिला था। ये आपकी बहुत पुरानी डिमांड थी। आज मुझे सोनमर्ग टनल देश को और आपको सौंपने का मौका मिला है। यानी जम्मू-कश्मीर की, लद्दाख की एक और बहुत पुरानी डिमांड आज पूरी हुई है।
पीएम मोदी ने कहा, जिन श्रमिक भाइयों ने कठिन से कठिन परिस्थितियों में काम किया। अपने जीवन को भी संकट में डालकर काम किया। उन्होंने अपनी जान गवाई लेकिन हम अपने संकल्प पर अठिग रहे, मेरे श्रमिक साथी अठिग रहे। किसी ने भी घर वापस जाने के लिए नहीं कहा। मेरे श्रमिक साथियों ने हर चुनौती को पार करते हुए इस काम को पूरा किया है और जिन 7 साथियों को हमने खोया है, मैं आज उनका पुण्यसमर्ण करता हूं।
उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ
वहीं उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “10 अक्टूबर को इस सुरंग परियोजना पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए सात लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अगर मैं उन्हें श्रद्धांजलि दिए बिना भाषण शुरू करूं तो यह अन्याय होगा। दुर्भाग्य से पिछले 35-37 सालों में यहां हजारों लोगों ने इस देश की प्रगति के लिए, जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।” उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ में आगे कहा, “हम मुल्क का सौदा करने के लिए तैयार नहीं थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां मौजूद होना इस बात की गवाही है कि वो लोग जो इस मुल्क की बेहतरी नहीं चाहते, वो कभी कामयाब नहीं हो सकते उन्हें हम हमेशा हराकर वापस भेजेंगे. जम्मू कश्मीर के लोग आज इस बात से मुतमइन हैं कि इस टनल का शुभारंभ आपके हाथों हुआ.”
श्रीनगर से लद्दाख की दूरी हुई कम
2015 को शुरू हुआ सुरंग का निर्माण गत वर्ष समाप्त हुआ था। छह माह तैयार सुरंग को किन्हीं कारणों से नहीं खोला जा सका था। इस पर 2700 करोड़ से अधिक की लागत आई है। इस टनल को 80 किलोमीटर की क्षमता से लगभग 11,000 वाहनों को संभालने के लिए डिजाइन किया है। इसमें 6.4 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग मुख्य सुरंग है। जिसमें एंट्री और एग्जिट मार्ग शामिल हैं। समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह टनल श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा देगी। जिसमें सभी मौसम में श्रीनगर और सोनमर्ग आ- जा सकते हैं। बता दें, इस टनल का सबसे फायदा टूरिज्म के क्षेत्र पर भी पड़ेगा। श्रीनगर-लेह हाइवे पर गगनगीर से सोनमर्ग के बीच पहले 1 घंटे से ज्यादा समय लगता था। इस टनल के कारण अब यह दूरी 15 मिनट में पूरी हो सकेगी। इसके अलावा गाड़ियों की स्पीड भी 30 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा हो जाएगी। दुर्गम पहाड़ी वाले इस इलाके को क्रॉस करने में पहले 3 से 4 घंटे का समय लगता था। अब यह दूरी मात्र 45 मिनट में पूरी होगी।
Author: Mukul Dwivedi
I graduated From the University of Allahabad and PG diploma in Mass communication From Government Polytechnic Lucknow. After study worked with Bharat samachar as Trainee Producer. Currently I am working With Ekal Bharat as a Producer.













Users Today : 3
Views Today : 3